ये पढ़ें: 15,000 की कीमत में AMOLED डिस्प्ले और 108MP कैमरे के साथ लॉन्च हुआ Redmi Note 11S और Redmi Note 11

Vivo T1 5G कीमतें और उपलब्धता

Vivo T1 5G काले (Starlight Black और हल्के नीले (Rainbow Fantasy) रंगों में आएगा। फ़ोन की पहली सेल 14 फरवरी दोपहर 2 बजे से शुरू होगी। इसे आप Flipkart, Vivo की वेबसाइट और अपने नज़दीकी रिटेल स्टोरों से खरीद सकते हैं। बैंक ऑफर इ साथ इन सभी मॉडलों पर 1,000 रूपए की छूट भी आपको मिलेगी, जिसके बाद नीचे लिखी कीमतों में से हज़ार रूपए और कम हो जायेंगे।

4GB + 128GB स्टोरेज- 15,990 रूपए। 6GB + 128GB स्टोरेज – 16,990 रूपए। 8GB + 128GB स्टोरेज – 19,990 रूपए।

Vivo T1 5G स्पेसिफिकेशन

Vivo T1 5G में 6.58 इंच की फुल एचडी+ डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ दी गयी है। इसमें एलसीडी पैनल है। ये फ़ोन ओक्टा कोर Snapdragon 695 चिपसेट पर चलता है और साथ में 8GB तक की रैम और 128GB तक की इंटरनल मेमोरी है, जिसे आप माइक्रो एसडी स्लॉट के साथ 1TB तक बढ़ा भी सकते हैं। कैमरा की बात करें तो, Vivo T1 5G में ट्रिपल रियर कैमरे हैं, जिनमें 50MP का मुख्य कैमरा, 2MP का मैक्रो कैमरा और 2MP का डेप्थ सेंसर शामिल हैं। सेल्फी क्लिक करने के लिए आप आगे की तरफ वॉटरड्रॉप नौच में लगे 16MP कैमरे का इस्तेमाल कर सकते हैं। इस स्मार्टफोन के कैमरे के साथ आपको सुपर नाईट मोड (Super Night Mode), बोकेह मोड (Bokeh Mode), मल्टी-स्टाइल पोर्ट्रेट (Multi-Style Portrait) और सुपर मैक्रो मोड (Super Macro Mode) भी मिलेंगे। ये पढ़ें: Dimensity 900 और 6000mAh की बैटरी के साथ ₹20000 से कम कीमत पे भारत में लॉन्च हुआ ये फ़ोन इस फ़ोन में हाइब्रिड ड्यूल सिम स्लॉट है, फिंगरप्रिंट सेंसर को साइड पर जगह दी गयी है और साथ ही ऑडियो जैक भी यहां मौजूद है। फ़ोन में 5000mAh की बैटरी आएगी और ये 18W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगा। इसके अलावा फ़ोन में 5-लेयर टर्बो लिक्विड कूलिंग टेक्नोलॉजी है, जो स्मार्टफोन के इस्तेमाल के दौरान इसके तापमान को 10 डिग्री सेल्सियस तक कम कर सकती है।

Δ