Realme 10 Pro

Realme 10 Pro सीरीज़ की कीमतें

Realme 10 Pro+ में तीन स्टोरेज मॉडल हैं और आसार हैं कि भारत में भी ये सभी आएंगे और इनकी कीमत भी लगभग यही होगी, जो चीन में हैं।

8+128GB – 1699 युआन (लगभग 19,400 रूपए) 8+256GB – 1999 युआन (लगभग 22,900 रूपए) 12+256GB – 2399 युआन (लगभग 27,500 रूपए)

Realme 10 Pro को आप दो स्टोरेज विकल्पों में खरीद पाएंगे।

8+256GB – 1599 युआन (लगभग 18,300 रूपए) 12+256GB – 1899 युआन (लगभग 21,735 रूपए)

ये पढ़ें: भारत में भी अब फ़ोन, टैबलेट, लैपटॉप, सभी में मिलेगा Type-C चार्जिंग पोर्ट

Realme 10 Pro स्पेसिफिकेशन

जैसे कि कंपनी ने Realme 9 Pro सीरीज़ में एक स्मार्टफोन में AMOLED और एक में LCD डिस्प्ले दी थी, यहां भी वैसा ही है। Realme 10 Pro+ के मुकाबले Realme 10 Pro में LCD डिस्प्ले का इस्तेमाल हुआ है और ये DC डिमिंग सपोर्ट के साथ आएगा। इस स्मार्टफोन को कंपनी ने ओक्टा कोर Snapdragon 695 चिपसेट के साथ रिलीज़ किया गया है। हालांकि यहां भी आपको 108MP का ही प्राइमरी कैमरा मिलता है, लेकिन इसमें ड्यूल रियर कैमरा सेटअप ही है और यहां आप वाइड एंगल कैमरा की कमी महसूस करेंगे। इसके अलावा सेल्फी के लिए इसमें 16MP का पंच-होल सेल्फी सेंसर है। साथ ही इस स्मार्टफोन में 33W की फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट है। साथ ही इन दोनों स्मार्टफोनों में लेटेस्ट Android 13 वर्ज़न के साथ realmeUI 4.0 कस्टम UI मौजूद है।

Realme 10 Pro Plus स्पेसिफिकेशन

The Realme 10 Pro Plus 5G में 6.7-इंच की AMOLED डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट और 2160Hz हाई-फ्रीक्वेंसी डिमिंग टेक्नोलॉजी के साथ दी गयी है। इस तकनीक के साथ लो-लाइट में इसकी ब्राइटनेस 90 निट्स तक आ सकती है। ये फ़ोन ओक्टा कोर MediaTek Dimensity 1080 चिपसेट पर काम करता है। इसके अलावा इसमें 8GB वर्चुअल रैम सपोर्ट है, यानि हाई-एन्ड वैरिएंट में आपको 20GB (12+ 8GB वर्चुअल) रैम मिलेगी। इसके अलावा इसमें 108MP प्राइमरी कैमरा के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है। फ़ोन में आपको 5000mAh बैटरी के साथ 67W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा।

Δ

ा निशान लगाते ही ये फ़ोन को अनलॉक कर देता है। इसे हाई-एन्ड वैरिएंट में ऑडियो जैक की कमी खलती है, जो कंपनी ने यहां Realme 10 Pro में तो पूरी की है। हालांकि इसका स्पीकर भी फ़ोन के अनुसार लाउड है, लेकिन अलग आपको क्लियर साउंड नहीं मिलता है, तो आप 3.5mm ऑडियो जैक के साथ यहां वायर्ड इयरफ़ोन्स का इस्तेमाल कर सकते हैं।\nRealme 10 Pro रिव्यु: कैमरा कैमरा यहां ऐसा फ़ीचर है, जहां Realme 10 Pro ने हमें थोड़ा सरप्राइज़ किया है। इस हैंडसेट में आपको ड्यूल रियर कैमरा मिलते हैं जिनमें 108MP का मुख्य कैमरा और साथ में 2MP का सेकेंडरी शूटर मौजूद हैं। जिस सरप्राइज़ की बात हम कर रहे हैं, वो है कैमरा की परफॉरमेंस, जो हमें यहां Realme 10 Pro+ के मुकाबले काफी बेहतर लगी और शायद इसका कारण है Snapdragon प्रोसेसर में मिलने वाली इमेज प्रोसेसिंग चिप की क्षमता। ये प्राइमरी कैमरा यहां अच्छी रौशनी और कम रौशनी या अँधेरे में भी ये अच्छी तस्वीरें क्लिक कर पाता है। यहां कैमरा फीचरों में कुछ मोड भी दिए गए हैं जैसे night mode, street photography मोड इत्यादि। इसके अलावा भी इसमें ग्रुप पोर्ट्रेट (Group Portraits), ड्यूल-व्यू वीडियो (Dual View Video), टाइम-लैप्स, पैनोरमा (Panorama), प्रो, स्लो-मो, टेक्स्ट स्कैनर (Text Scanner), फिल्म, इत्यादि जैसे कैमरा फ़ीचर शामिल हैं। सामने की तरफ फ़ोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16MP का कैमरा दिया गया है और ये भी अपना काम अच्छे से करता है। रौशनी अगर सही है, तो आपको यहां काफी डिटेल और सही रंगों के साथ अच्छी सेल्फी पिक्चर मिलती है।\nRealme 10 Pro रिव्यु: बैटरी Realme 10 Pro में 5000mAh की बैटरी मिलती है और एक बार इसे फुल चार्ज करने पर आपको काफी लम्बे समय तक चार्जर की ज़रुरत नहीं पड़ती। हालांकि इसमें केवल 33W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट है, जो यहां थोड़ा स्लो लग सकता है। हमने इसकी बैटरी टेस्ट की है और लगभग एक घंटे तक Youtube पर वीडियो देखने के बाद बैटरी मात्र 10% तक गिरी। वहीँ गेमिंग के दौरान लगभग एक घंटे में ये 15% कम हुई। हमारे रोज़मर्रा के इस्तेमाल में हमने कॉलिंग, सोशल मीडिया ऐप्स पर स्क्रॉलिंग, 1-2 घंटे गेमिंग और अन्य ऐप्स का इस्तेमाल किया और इसकी बैटरी लगभग 16-17 घंटे तक चली। इसके बाद हमने इसे 0 से चार्जिंग पर लगाया तो फुल चार्ज होने में इसे लगभग 2 घंटे का समय लगा है।\nRealme 10 Pro रिव्यु: क्या आपको ये खरीदना चाहिए ? Realme 10 Pro को हम 20,000 रूपए के बजट में एक काफी अच्छा स्मार्टफोन कह सकते हैं। अगर आप AMOLED डिस्प्ले के फैन नहीं है और एक मिड-रेंज परफॉरमेंस वाला ढूंढ रहे हैं, तो ये स्मार्टफोन काफी अच्छा है। लेकिन अगर आपके लिए AMOLED डिस्प्ले एक ज़रूरी फ़ीचर है या फ़ोन खरीदने के लिए आपका पहला कारण कंटेंट स्ट्रीमिंग है, तो ये फ़ोन आपको थोड़ा निराश कर सकता है। इसके अलावा कीमत के अनुसार देखें, तो इसका कैमरा परफॉरमेंस भी काफी अच्छा है और कुल मिलाकर फ़ोन की प्रोसेसिंग की क्षमता भी अच्छी है।\nΔ\n","wordCount":"1921","inLanguage":"en","datePublished":"2022-11-07T00:00:00Z","dateModified":"2022-11-07T00:00:00Z","author":{"@type":"Person","name":"Stephan Voss"},"mainEntityOfPage":{"@type":"WebPage","@id":"https://techdatorsz.pages.dev/posts/realme-10-pro-/"},"publisher":{"@type":"Organization","name":"techdator","logo":{"@type":"ImageObject","url":"https://techdatorsz.pages.dev/%3Clink%20/%20abs%20url%3E"}}}

Realme 10 Pro


सम्पादक की रेटिंग: 3.8/5 Realme 9 Pro इसी साल के शुरुआत में लॉन्च हुआ था और अभी एक साल भी नहीं हुआ कि कंपनी Realme 10 Pro की नंबर सीरीज़ के साथ फिर वापस आ गयी है। इस सीरीज़ में Realme 10 Pro और Realme 10 Pro Plus शामिल हैं। Realme 10 Pro+ के रिव्यु के बाद, अब हमें लगभग 1 हफ्ते के लिए Realme 10 Pro इस्तेमाल करने को मिला है। कुछ समय इसे वास्तव में इस्तेमाल करने के बाद आज इसका रिव्यु आपके साथ शेयर करने वाले हैं। अगर 10 Pro+ से मुकाबले करें, तो इसका डिज़ाइन बिलकुल अलग है। फ़ोन के रियर पैनल पर आपको ग्लॉसी नहीं बल्कि मैट फिनिश मिलता है। इसके अलावा Realme 10 Pro+ में जहां कर्व्ड डिस्प्ले है, वहीँ इसमें आपको फ्लैट एज और थोड़ी मोटी बॉडी मिलती है। डिस्प्ले परफॉरमेंस बैटरी कैमरा Realme 10 Pro में Qualcomm का Snapdragon चिपसेट है, हालांकि ये लेटेस्ट नहीं है, लेकिनकिफायती में इसकी परफॉरमेंस काफी अच्छी रही है। Realme 10 Pro के इस रिव्यु में आप इसके रोज़मर्रा के परफॉरमेंस, डिज़ाइन, कैमरा, इत्यादि के बारे में विस्तार से जान पाएंगे और निर्णय कर पाएंगे कि ये आपका अगला स्मार्टफोन बन सकता है या नहीं।

Realme 10 Pro रिव्यु: अनबॉक्सिंग

Realme 10 Pro भी बाकी Realme नंबर सीरीज़ के फोनों की तरह पीले रंग के गट्टे के बॉक्स में आया है, जिस पर सामने फ़ोन का नाम और पिछली तरफ कुछ मुख्य स्पेसिफिकेशनों के साथ अन्य डिटेल मौजूद है। इस बॉक्स को खोलने पर आपको ये सभी चीज़ें मिलेंगी –

अनबॉक्सिंग कीमतें और उपलब्धता डिज़ाइन डिस्प्ले परफॉरमेंस कैमरा बैटरी क्या आपको Realme 10 Pro खरीदना चाहिए ?

Realme 10 Pro की कीमतें और उपलब्धता

Realme 10 Pro की कीमत भारत में 18,999 रूपए से शुरू होती है और इसके दो स्टोरेज विकल्प भारत में उपलब्ध होंगे। इन इस स्मार्टफोन को आप सुनहरे (Hyperspace Gold), काले (Dark Matter), और नीले (Nebula Blue) रंगों में Flipkart, realme.com पर खरीद सकते हैं।

6+128GB – 18,999 रूपए। 8+128GB – 19,999 रूपए।

Realme 10 Pro स्मार्टफोन USB टाइप-सी डाटा केबल सेफ्टी गाइड प्रोटेक्टिव केस क्विक गाइड 33W का अडैप्टर सिम इजेक्टर टूल

Realme 10 Pro रिव्यु: डिज़ाइन

पिछली नंबर सीरीज़ में कंपनी ने Realme 9 Pro+ हाई एन्ड फ़ोन के साथ Realme 9 Pro को एक साधारण से डिज़ाइन के साथ पेश किया था, लेकिन इस बार Realme ने अपने हाई-एन्ड स्मार्टफोन के साथ एक सस्ते डिज़ाइन वाला फ़ोन लॉन्च नहीं किया है। Realme 10 Pro के प्रेडेसर से मुकाबला करें तो, कंपनी ने यहां डिज़ाइन को पूरी तरह से बदल दिया है। इस बार Realme 10 Pro में फ्लैट एज और मैट फिनिश डिज़ाइन है, जो एक प्रीमियम लुक देता है। इसका डिज़ाइन भी इस बार काफी अच्छा है और ये कहना गलत नहीं होगा कि Pro Plus वैरिएंट के मुकाबले इस बार कुछ लोगों को Pro वैरिएंट ज़्यादा बेहतर लगे। Realme 10 Pro में कैमरा के लिए दो गोल कटआउट हैं और इनके साथ यहां थोड़ा कैमरा बम्प भी है। इनके ठीक सामने आपको फ़्लैश लाइट नज़र आएगी और नीचे की तरफ realme की ब्रैंडिंग है। हालांकि फ़ोन के रियर पैनल पर मैट फिनिश है, लेकिन जब आप इसे तेज़ रौशनी में रखते हैं, तो यहां एक स्पार्कल सा टेक्सचर नज़र आता है, जो देखने में काफी स्टाइलिश लगता है। फ़ोन को पालते ही आपका सामना एक बड़ी डिस्प्ले से होता है, जिसमें चारों तरफ पतले बेज़ेल हैं (निचला बेज़ेल बाकी तीन साइडों के मुकाबले थोड़ा मोटा है)। साथ ही डिस्प्ले पर सेल्फी के लिए जो पंच-होल कटआउट है, जो भी इस सीरीज़ के हाई-एन्ड फ़ोन के मुकाबले थोड़ा बड़ा है। इसके पर बटन और वॉल्यूम रॉकर फ़ोन के राइट एज पर फिट किये हुए हैं और फिंगरप्रिंट सेंसर भी आपको पावर बटन में ही मिलेगा। फ़ोन में सिम ट्रे ऊपर की एज पर स्थित है। वहीँ निचली एज पर USB टाइप-सी पोर्ट के साथ स्पीकर ग्रिल और 3.5mm ऑडियो जैक भी हैं। फ़ोन का साइज़ या कहें कि माप 163.7 x 74.2 x 8.1 mm है, जो कि 10 Pro+ के मुकाबले बहुत ज़्यादा अलग नहीं है। Realme 10 Pro का वज़न 193 ग्राम है, जो कि थोड़ा भारी है। Realme ने यहां डिस्प्ले के लिए एक नया ही तरीका अपनाया है और इस फ़ोन में डिस्प्ले को फ़ोन की बॉडी से बिलकुल जोड़ दिया गया है। आप यहां तीनों साइड के बेज़ेल भी देख सकते हैं और इसे कंपनी ने Razr टेक्नोलॉजी का नाम दिया है। इस टेक्नोलॉजी के साथ फ़ोन की डिस्प्ले को एक पुश-फिट मैकेनिज्म के साथ यहां फ्रेम से जोड़ते हुए अंदर की तरफ फिट कर दिया गया है। हालांकि इस टेक्नोलॉजी को लेकर एक सवाल यहां ज़रूर उठता है कि अगर फ़ोन थोड़ी भी ऊंचाई से गिरता है, तो क्या ये पुश-फिट टेक्नोलॉजी फ़ोन की डिस्प्ले को रोक पायेगी या ये टुकड़ों में टूट जाएगी ?

Realme 10 Pro रिव्यु: डिस्प्ले

Realme 10 Pro में 6.72 इंच की IPS LCD डिस्प्ले, 120Hz रिफ्रेश रेट और 600 निट्स की पीक ब्राइटनेस के साथ दी गयी है। 20,000 रूपए के बजट में मिलने स्मार्टफोनों की डिस्प्ले के अनुसार, ये भी एक बेहतर स्क्रीन है। इस पर मेरा कंटेंट स्ट्रीमिंग का अनुभव भी अच्छा रहा और इसका कारण है डिस्प्ले पर दिखने वाली पंची कलर और अच्छा कॉन्ट्रास्ट। लेकिन इस डिस्प्ले पर ब्लैक स्पॉट यानि काले रंग उतने अच्छी नहीं हैं, जितने कि एक AMOLED स्क्रीन पर दीखते हैं। डिस्प्ले के साइडों पर बेहद पतले बेज़ेल होने के कारण, वीडियो देखने या गेम खेलते समय ये और भी बड़ी और अच्छी लगती है। लेकिन यहां इस फ़ोन के यूज़र को ये ध्यान रखना होगा कि सीढ़ी सूरज की रौशनी में इस स्मार्टफोन को इस्तेमाल करने पर आँखों पर काफी दबाव पड़ता है, क्योंकि ब्राइटनेस तेज़ रौशनी में कम पड़ जाती है। हालांकि इसमें दिया गया 120Hz का रिफ्रेश रेट, स्क्रीन पर गेम खेलने और एनीमेशन को स्मूथ प्रदर्शित करने में काफी कारगर है और यहां इस कीमत पर ये इसकी बाकी कमियों को पूरा ज़रूर करता है। इसमें आपको वीडियो कलर एन्हैंसर (video colour enhancer) फीचर भी मिलता है, जो कंटेंट स्ट्रीमिंग के दौरान रंगों को थोड़ा और तेज़ करने में मदद करता है, जिससे कुछ भी देखने में स्क्रीन थोड़ी और अच्छी लगती है। हालांकि अगर आपको बिल्कुल प्राकृतिक रंग ही पसंद हैं, तो आप इस फ़ीचर को सेटिंग्स में जाकर बंद भी कर सकते हैं। Yयहां आप ऐप्स के अनुसार स्क्रीन साइज़ को भी कस्टमाइज़ कर सकते हैं। फ़ोन में तीन डार्क मोड (dark mode) हैं, जिनमें Enhanced, Medium और Gentle शामिल हैं। साथ ही आप यहां कम रौशनी की परिस्थितियों में कॉन्ट्रास्ट को भी कम कर सकते हैं।

Realme 10 Pro रिव्यु: परफॉरमेंस

Realme 10 Pro, Qualcomm के Snapdragon 695 पप्रोसेसर के साथ आया है। साथ में 8GB तक की रैम और 128GB तक की UFS 2.2 इंटरनल स्टोरेज मौजूद है। हमें जो रिव्यु यूनिट मिला है, इसमें भी 8GB रैम ही है। Realme 10 Pro को रोज़ अपने स्मार्टफोन के तौर पर हमने कई दिन इस्तेमाल किया है और इसमें कोई लैग या कोई हीटिंग जैसी समस्या मुख्य नज़र नहीं आयी। गेमिंग के दौरान भी फ़ोन का टेम्परेचर ज़्यादा नहीं बढ़ता। इसके अलावा आपको इसमें 8GB तक की वर्चुअल रैम का विकल्प भी मिलता है, जैसे कि इसके Pro+ वैरिएंट में भी है। मैंने इस स्मार्टफोन पर कुछ टेस्ट भी किये हैं और Geekbench पर इसका सिंगल कोर स्कोर 691 व मल्टी-कोर स्कोर 2015 है। वहीँ AnTuTu पर, इस स्मार्टफोन का स्कोर 4,15,060 पॉइंट्स आया है। इस स्मार्टफोन पर मैंने अपनी पसंद के दो मोबाइल गेम Asphalt 9 Legends और Marvel Contest of Champions भी डाउनलोड किये। इन दोनों गेमों को थोड़े समय फ़ोन पर खेला और इस दौरान ग्राफ़िक्स सेटिंग भी High पर सेट थी, मुझे कहीं कोई लैग नज़र नहीं आया। लेकिन जैसे ही सेटिंग्स को Max पर सेट करते हैं, थोड़े लैग यहां आपको दिखने लगेंगे और इसी सेटिंग के साथ गेम को काफी लम्बे समय तक खेलने के बाद फ़ोन थोड़ा गर्म भी होने लगता है। हालांकि इतना टेम्परेचर नहीं बढ़ता कि आपको चिंता करने की ज़रुरत पड़े। इसके बाद बारी आती है सॉफ्टवेयर की। Realme 10 Pro में Android 13 पर नयी Realme UI 4.0 स्किन मिलती है। इस ऑपरेटिंग सिस्टम में भी कोई बग नहीं नज़र आया, ना ही कोई और रुकावट है। हालांकि एक बड़ी कमी यही है कि आपको इसमें काफी ब्लोटवेयर मिलता है। फ़ोन में कई ऐप्स पहले से मौजूद हैं, जो काफी सारे बेमतलब के नोटिफिकेशन भेजती रहती हैं, लेकिन आप इनमें से कुछ को अनइन्स्टॉल भी कर सकते हैं। फिंगरप्रिंट सेंसर के परफॉरमेंस की बात करें तो, साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर आपको यहां मिलता है, जो कि बहुत तेज़ी से रेस्पॉन्स करने में सक्षम है और तुरंत अंगूठे का निशान लगाते ही ये फ़ोन को अनलॉक कर देता है। इसे हाई-एन्ड वैरिएंट में ऑडियो जैक की कमी खलती है, जो कंपनी ने यहां Realme 10 Pro में तो पूरी की है। हालांकि इसका स्पीकर भी फ़ोन के अनुसार लाउड है, लेकिन अलग आपको क्लियर साउंड नहीं मिलता है, तो आप 3.5mm ऑडियो जैक के साथ यहां वायर्ड इयरफ़ोन्स का इस्तेमाल कर सकते हैं।

Realme 10 Pro रिव्यु: कैमरा

कैमरा यहां ऐसा फ़ीचर है, जहां Realme 10 Pro ने हमें थोड़ा सरप्राइज़ किया है। इस हैंडसेट में आपको ड्यूल रियर कैमरा मिलते हैं जिनमें 108MP का मुख्य कैमरा और साथ में 2MP का सेकेंडरी शूटर मौजूद हैं। जिस सरप्राइज़ की बात हम कर रहे हैं, वो है कैमरा की परफॉरमेंस, जो हमें यहां Realme 10 Pro+ के मुकाबले काफी बेहतर लगी और शायद इसका कारण है Snapdragon प्रोसेसर में मिलने वाली इमेज प्रोसेसिंग चिप की क्षमता। ये प्राइमरी कैमरा यहां अच्छी रौशनी और कम रौशनी या अँधेरे में भी ये अच्छी तस्वीरें क्लिक कर पाता है। यहां कैमरा फीचरों में कुछ मोड भी दिए गए हैं जैसे night mode, street photography मोड इत्यादि। इसके अलावा भी इसमें ग्रुप पोर्ट्रेट (Group Portraits), ड्यूल-व्यू वीडियो (Dual View Video), टाइम-लैप्स, पैनोरमा (Panorama), प्रो, स्लो-मो, टेक्स्ट स्कैनर (Text Scanner), फिल्म, इत्यादि जैसे कैमरा फ़ीचर शामिल हैं। सामने की तरफ फ़ोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16MP का कैमरा दिया गया है और ये भी अपना काम अच्छे से करता है। रौशनी अगर सही है, तो आपको यहां काफी डिटेल और सही रंगों के साथ अच्छी सेल्फी पिक्चर मिलती है।

Realme 10 Pro रिव्यु: बैटरी

Realme 10 Pro में 5000mAh की बैटरी मिलती है और एक बार इसे फुल चार्ज करने पर आपको काफी लम्बे समय तक चार्जर की ज़रुरत नहीं पड़ती। हालांकि इसमें केवल 33W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट है, जो यहां थोड़ा स्लो लग सकता है। हमने इसकी बैटरी टेस्ट की है और लगभग एक घंटे तक Youtube पर वीडियो देखने के बाद बैटरी मात्र 10% तक गिरी। वहीँ गेमिंग के दौरान लगभग एक घंटे में ये 15% कम हुई। हमारे रोज़मर्रा के इस्तेमाल में हमने कॉलिंग, सोशल मीडिया ऐप्स पर स्क्रॉलिंग, 1-2 घंटे गेमिंग और अन्य ऐप्स का इस्तेमाल किया और इसकी बैटरी लगभग 16-17 घंटे तक चली। इसके बाद हमने इसे 0 से चार्जिंग पर लगाया तो फुल चार्ज होने में इसे लगभग 2 घंटे का समय लगा है।

Realme 10 Pro रिव्यु: क्या आपको ये खरीदना चाहिए ?

Realme 10 Pro को हम 20,000 रूपए के बजट में एक काफी अच्छा स्मार्टफोन कह सकते हैं। अगर आप AMOLED डिस्प्ले के फैन नहीं है और एक मिड-रेंज परफॉरमेंस वाला ढूंढ रहे हैं, तो ये स्मार्टफोन काफी अच्छा है। लेकिन अगर आपके लिए AMOLED डिस्प्ले एक ज़रूरी फ़ीचर है या फ़ोन खरीदने के लिए आपका पहला कारण कंटेंट स्ट्रीमिंग है, तो ये फ़ोन आपको थोड़ा निराश कर सकता है। इसके अलावा कीमत के अनुसार देखें, तो इसका कैमरा परफॉरमेंस भी काफी अच्छा है और कुल मिलाकर फ़ोन की प्रोसेसिंग की क्षमता भी अच्छी है।

Δ