OnePlus 9RT 5G स्पेसिफिकेशन
OnePlus 9RT 5G का डिज़ाइन काफी हद तक OnePlus 9 के जैसा है। इसमें भी पंच-होल कैमरा और स्लिम यानि कि पतले बेज़ेल हैं। फ़ोन पर पिछली तरफ रेक्टैंगल आकार में बने मॉड्यूल पर चार कैमरा फिट किये गए हैं और फिंगरप्रिंट सेंसर, डिस्प्ले में ही इन-बिल्ट है। साथ ही इसमें OnePlus का अलर्ट स्लाइडर भी है। ब्रैंड ने यहां OnePlus 9RT 5G के लिए भी, OnePlus 9 सीरीज़ में मौजूद फ़्लैगशिप चिपसेट ओक्टा कोर Qualcomm Snapdragon 888 चिपसेट को चुना है, जिसके साथ 12GB तक ही रैम और 256GB तक की स्टोरेज दी गयी है। फ़ोन में 6.62-इंच की E4 OLED डिस्प्ले मिलती है। इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट, 600Hz टच सैंपलिंग रेट, 1300nits ब्राइटनेस और HDR10+ सपोर्ट मिलता है। इसके अलावा इसके कैमरा सेक्शन में रियर पैनल पर तीन कैमरा मौजूद हैं जिनमें 50MP Sony IMX766 मुख्य कैमरा, 16MP अल्ट्रा-वाइड लेंस और एक मैक्रो लेंस शामिल हैं। सामने की तरफ, इसमें आपको 16MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। वैसे ये OnePlus का पहला स्मार्टफोन है जिसमें आपको ColorOS देखने को मिलेगा, लेकिन भारत में इसके OxygenOS के साथ ही लॉन्च होने के आसार हैं। OnePlus 9RT 5G में 4500mAh की बैटरी मौजूद है और इसमें 65W वार्प चार्ज फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट मौजूद है। अन्य फीचरों में Wi-Fi 6, USB Type-C पोर्ट, इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, इत्यादि शामिल हैं।
OnePlus 9RT 5G कीमतें
OnePlus 9RT 5G चीन में तीन स्टोरेज वैरिएंट में लॉन्च हुआ है, जिनकी कीमतें आप नीचे देख सकते हैं।
8GB+128GB – 3299 युआन (लगभग 38,500 रूपए)8GB+256GB – 3499 युआन (लगभग 40,900 रूपए)12GB+256GB – 3799 युआन (लगभग 44,400 रूपए)
Δ