अप्रैल 2022 में आने वाले स्मार्टफोन (Upcoming Smartphones in April 2022)
ये पढ़ें: 2022 में उपलब्ध 10 बेस्ट फ़ास्ट चार्जिंग स्मार्टफोन
Oppo F21 Pro सीरीज़
Oppo F21 Pro सीरीज़ भारत में 12 अप्रैल को लॉन्च होने वाली है। इसमें दो स्मार्टफोन शामिल होंगे, जिनके नाम Oppo F21 Pro और F21 Pro+ 5G हैं। इनकी ख़ासियत है कि ये अनोखे Fibreglass-Leather design (फाइबर-ग्लास लैदर डिज़ाइन) के साथ आने वाले पहले फ़ोन हैं। ये Oppo F19 Pro and Oppo F19 Pro+ के सक्सेसर हैं। कंपनी ने फ़िलहाल इनकी कोई स्पेसिफिकेशन लीक नहीं की है, डिज़ाइन की एक झलक से इतना पता चलता है कि इनमें ट्रिपल रियर कैमरा होंगे। Oppo F21 Pro में काले (Cosmic Black) और ऑरेंज (Sunset Orange) रंग के वैरिएंट आएंगे और F21 Pro 5G में भी काले और सतरंगी (Rainbow Spectrum) रंग के मॉडल आएंगे।
Realme GT 2 Pro
अप्रैल 2022 में आने वाले स्मार्टफोन की सूची में सबसे प्रचलित नाम है GT 2 Pro का, जो भारत में 7 अप्रैल, 2022 को लॉन्च होने जा रहा है। इस Realme स्मार्टफोन में बायोपॉलीमर पेपर टेक मास्टर डिज़ाइन है, जो ईको-फ्रेंडली है। ये फोन Qualcomm के लेटेस्ट चिपसेट Snapdragon 8 Gen 1 के साथ आएगा। फ़ोन में आपको 6.7 इंच की LTPO 2.0 2K AMOLED डिस्प्ले, 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ मिलती है। फ़ोन में 50MP प्राइमरी कैमरा समेत ट्रिपल रियर कैमरा मौजूद हैं और सेल्फीज़ के लिए 16MP का सेंसर दिया गया है। GT 2 Pro के बाकी लेटेस्ट फीचरों में LPDDR5 RAM, UFS 3.1 स्टोरेज, Android 12 के साथ realmeUI 3.0, इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, 65W फ़ास्ट चार्जिंग, इत्यादि शामिल हैं। ये पढ़ें: Reliance Jio ने Disney+ Hotstar सब्सक्रिप्शन के साथ लॉन्च किये नए प्लान – अब फ्री में देख सकेंगे IPL 2022 मैच
OnePlus 10 Pro
OnePlus 10 Pro अप्रैल में लॉन्च होने वाला सबसे प्रीमियम स्मार्टफोन है। इसमें 6.7 इंच 120Hz AMOLED डिस्प्ले, Hassleblad द्वारा ट्रिपल रियर कैमरे, 32MP का सेल्फी कैमरा, Snapdragon 8 Gen 1 लेटेस्ट चिपसेट, 5G सपोर्ट, UFS 3.1 स्टोरेज जैसे कई बेहतरीन फीचर हैं। OnePlus के इस स्मार्टफोन में 80W की फ़ास्ट चार्जिंग आएगी। ये स्मार्टफोन भारत में 31 मार्च 2022 को लॉन्च होगा, लेकिन इसकी पहली सेल अप्रैल 5, 2022 को होगी। इस स्मार्टफोन की कीमतों को लेकर हाल ही में टिपस्टर अभिषेक यादव के ट्वीट किया है। उनके अनुसार इस स्मार्टफोन को भारत में 66,999 और 71,999 रूपए में लॉन्च किया जायेगा। हालांकि कंपनी क्या कीमत बताती है, ये तो कल यानि 31 मार्च को ही पता चलेगा। ये पढ़ें: OnePlus 10R, 150W फ़ास्ट चार्जिंग के साथ हो सकता है लॉन्च, लीक हुए सभी स्पेसिफिकेशन
Samsung Galaxy M33 5G
डिज़ाइन देखकर पता चलता है कि फ़ोन क्वाड रियर कैमरा सेटअप के साथ आएगा। फ़ोन में 6000mAh की बैटरी और 25W फ़ास्ट चार्जिंग मिल सकती है, लेकिन चार्जर साथ में नहीं होगा। ये पढ़ें: Samsung Galaxy A53 5G रिव्यु: एक बेसिक अपग्रेड
OnePlus Nord CE 2 Lite
इस स्मार्टफोन की अफवाहें हम एक लम्बे समय से सुन रहे हैं। हालांकि OnePlus ने अब भी इसकी लॉन्च की तारीख नहीं बतायी है, लेकिन बहुत हद तक सम्भावना है कि OnePlus Nord CE 2 Lite अप्रैल 2022 में ही आएगा। टिपस्टर योगेश ब्रार ने भी अपने ट्वीट में पुष्टि की है कि Nord CE 2 Lite अप्रैल में, Nord 2T और OnePlus 10R मई 2022 में आ सकते हैं। स्पेसिफिकेशनों की बात करें तो, OnePlus Nord CE 2 Lite में 6.58-इंच की फुल एचडी+ LCD डिस्प्ले, 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आ सकती है। फ़ोन में Snapdragon 695 चिपसेट और ट्रिपल रियर कैमरे आने के आसार हैं। इसके अलावा इसमें 3.5mm ऑडियो जैक भी हो सकता है।
Realme 9 4G
Realme 9 सीरीज़ में अब तक कुल पांच फ़ोन आ चुके हैं, जिनमें दो Pro मॉडल भी शामिल हैं। अब कंपनी जल्दी ही Realme 9 4G को लॉन्च करने वाली है। बताया जा रहा है कि Realme GT 2 Pro के साथ 7 अप्रैल को ये स्मार्टफोन भी भारत में दस्तक देगा। साथ ही इस किफायती स्मार्टफोन Realme 9 4G में आपको 108MP का प्राइमरी कैमरा मिलने वाला है। इसके अलावा फ़ोन में फुल एचडी+ LCD डिस्प्ले, MediaTek Helio G96 चिपसेट, ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप, 5000mAh की बैटरी और 33W फ़ास्ट चार्जिंग जैसे फ़ीचर मिल सकते हैं।
Δ